नज़रे करम मुझ पर इतना न कर, की तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं, मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम की, मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊं।

Image Credit: Google

मोहब्बत की उम्र नहीं होती… ना ही दौर होता है… मोहब्बत तो मोहब्बत है… जब होती है… बेहिसाब होती है…!!💞💞  

Image Credit: Google

एक फूल देना ही मोहब्बत नही है जनाब, जिंदगी भर फूल की तरह रखना ही मोहब्बत है।  

Image Credit: Google

शाम भी उदास होगी,, रात भी उदास होगी,, अगर तू मुझे छोड़ के गई तो मेरी जिंदगी भी मुझसे नाराज होगी।  

Image Credit: Google

तन्हा रोने से क्या होगा किसी का होने से क्या होगा मैं परेशान हूं मुझे एक बात समझाओ फिर मोहब्बत होने से क्या होगा।  

Image Credit: Google

मै तो हाज़िर हूँ मोहब्बत की सजा पाने को… कोई आती ही नहीं मुझे पटाने को.. 🙈🙈🤣  

Image Credit: Google

गम की परछाईयाँ, यार की रुसवाईयाँ, वाह रे मुहोब्बत! तेरे ही दर्द और तेरी ही दवाईयां….!!!!  

Image Credit: Google

कुछ दिल की मजबूरियाँ थीं, कुछ किस्मत के मारे थे, अब भी किसी से मोहब्बत में बुरी तरह हारे थे।  

Image Credit: Google

तलब मौत की करना गुनाह है। ज़माने में यारों, मरने का शौक है तो मुहब्बत क्यों नहीं करते।  

Image Credit: Google

कब्र पर मेरी ओ रोने आई मोहब्बत हैं मुझसे कहने आई,, जब जिंदा था तो रुलाया बहुत था अब सो गया तो जगाने आई….!!!!  

Image Credit: Google