बड़ा भाई की कहानी जरूर पढ़ें!
जो तकलीफ होने पर भी अपने भाई बहनों के लिए, अपने आँसुओं को पी जाता है, वो बड़ा भाई कहलाता है!
जो माँ बाप के गुज़र जाने के बाद अपनी खुशियों को अपने भाई बहेनो के लिए बेच आता है वो बड़ा भाई कहलाता है!
तुम जब उसके कंधे तक आने लगते हो तो तुम्हे मारने की जगह प्यार से समझाता है, वो बड़ा भाई कहलाता है!
वैसे वो खुद तुम्हारी बुराई करेगा लेकिन किसी और ने तुम्हे कुछ कहा तो जिसका पारा छत पर चढ़ जाता है, वो बड़ा भाई कहलाता है!
जो तुम्हारे गलत होने पर भी तुम्हारा साथ निभाता है, वो बड़ा भाई कहलाता है!
जो बाप से शिकायत करके हमें बहुत पिटवाता है, लेकिन हमारी मुसीबत में सबसे पहले मदद का हाथ बढ़ाता है, वो बड़ा भाई कहलाता है!
वैसे तो वो हम पर हुकुम चलाएगा पर हमारे लिए जो हमेशा ज़माने से भिड़ जाता है, वो बड़ा भाई कहलाता है!
दोस्तों अपने बड़े भाई की इज्जत करो क्योंकि माँ बाप के बाद वही काम आता है!
और स्टोरी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें!
Click Here